गाय को खिला रहे हैं ऐसी रोटी तो झेलना होगा 33 करोड़ देवी-देवाताओं का प्रकोप
हिंदू धर्म में पुराने समय से गाय को माता का स्थान दिया गया है. साथ ही उनकी पूजा को बहुत शुभ माना गया है. हिंदू धर्म ग्रंथों में गाय का स्थान पूजनीय है. ऐसा माना जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. साथ ही गाय लक्ष्मी मां का भी स्वरूप माना जाता है. आज की लाइफ स्टाइल में गाय पालना मुश्किल है. लेकिन लोग गाय की सेवा करने के अन्य तरीकों को अपनाते हैं.
धार्मिक महत्व के साथ गाय के वैज्ञानिक महत्व भी हैं. गाय का दूध ताकत देता है, उसका गोबर कीटाणुनाशक होता है और गोमूत्र के भी कई फायदे होते हैं.
घर में बनने वाली पहली रोटी गाय को खिलाई जाती है. ऐसा करने से परिवार की आर्थिक-सामाजिक उन्नति होती है तथा सुख-सम्पन्नता आती है. लेकिन कभी-कभी लोगों से ऐसी गलती हो जाती है, जिसका परिणाम अच्छा नहीं होता है. परिवार को खुशहाली की जगह दुख और गरीबी का सामना करना पड़ता है. इसलिए रोटी खिलाते समय इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.
अक्सर लोग गाय के लिए पहली रोटी रखते तो हैं लेकिन समय पर खिला नहीं पाते. कई बार यह रोटी अगले दिन खिलाते हैं. कई बार बची-खुची रोटी भी खिलाते हैं. ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है.
देवताओं को हमेशा ताजा भोग लगाया जाता है. गाय में तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए बासी रोटी खिलाने से उनका अपमान होता है.