इस गर्मी चिलचिलाती धूप के वार से डटकर लड़ाएगी ये खास ड्रिंक

गर्मियों के मौसम में शरबत आपके शरीर को ठंडक देता है। कड़कती धूप और चिलचिलाती गरमी के वार से कुछ ठंडा ही होता है जो आपको बचा सकता है। आमतौर पर ठंडे के नाम पर लोग कोल्‍ड-ड्रिंक और नींबू पानी के शरबत लेते हैं। इस गर्मी हम आपके लिए कुछ नया लेकर आए हैं। हम आपको नारियल और पपीते की ड्रिंक बनाना सिखाएंगे इसे बनाना बेहद आसान होता है।

गर्मियों के मौसम में शरबत

सामग्री-

  • नारियल का दूध- एक कप
  • ठंडे पपीता के टुकड़े- 2 कप
  • शक्कर- 1/2 कप
  • बर्फ के टुकड़े- 1/2 कप

यह भी पढ़ें: देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, यम्मी है ये फ्रूट कस्टार्ड

नारियल और पपीते की ड्रिंक बनाने की  विधि-

  • एक ब्लेन्डर में नारियल का दूध, पपीता, शक्कर और बर्फ के टुकड़े मिलाकर मुलायम और झागदार होने तक पीस लें।
  • इसे 4 अलग-अलग ग्लास में भरकर ठंडा परोसें।
LIVE TV