RSS के ताकतवर नेता राकेश सिन्हा को उठा ले गई यूपी पुलिस
नई दिल्ली। एससी/एसटी कानून में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सोमवार को देशभर में हिंसा और आगजनी होती रही। करीब दर्जनभर लोगों की इस दौरान मौत भी हो गई। हिंसा की आग में यूपी भी जला। लेकिन इसी बीच एक ऐसा वाकया हुआ जिसके चलते पुलिस को सफाई देनी पड़ी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता राकेश सिन्हा को सोमवार को पुलिस गलतफहमी में उठा ले गई। नोएडा पुलिस ने आरएसएस नेता को फिल्म सिटी इलाके से हिरासत में लिया।
नॉएडा पुलिस @CNNnews18 studio के गेट sho अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में ज़बरन पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गयी .उनका व्यवहार अशोभनिया था .धमकी भरा था .भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर छोड़ा.बाद में सफ़ाई दी मुझे दलित ऐक्टिविस्ट समझ बैठे @myogiadityanath @narendramodi
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) April 2, 2018
दरअसल सोमवार को बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने उन्हें दलित प्रदर्शनकारी समझकर हिरासत में ले लिया था। सिन्हा ने बताया कि वो एक टीवी चैनल के पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
सिन्हा ने बताया कि इस दौरान पुलिस वालों ने गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि जब मैंने पूछा कि मुझे क्यों हिरासत में लिया गया है, तो पुलिस ने मुझे जाने को कह दिया।
सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, नॉएडा पुलिस एसएचओ अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में जबरन मुझे पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले गई। उनका व्यवहार अशोभनिया था। धमकी भरा था। भीड़ जुटने पर 500 मीटर दूर जाकर मुझे छोड़ा। बाद में सफाई दी कि मुझे दलित ऐक्टिविस्ट समझ बैठे थे।
एससी/एसटी कानून में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सोमवार को देशभर में हिंसा और आगजनी होती रही। कम से कम 10 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं। इस दौरान हजारों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।