महल से ज़्यादा मजेदार है रेलवे का मैजिस्टिक सलून, जिंदगी भर नहीं भूलेंगे सफ़र

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे से सफ़र का आनंद लेने वाले यात्रियों का मज़ा अब कई गुना बढ़ने वाला है। शुक्रवार को रेलवे ने ‘होम ऑन वील’ नाम की एक बेहतरीन सर्विस की शुरुआत की है। इस सर्विस के तहत अब आम नागरिक भी ट्रेन में लग्जरी सफ़र का आनंद ले सकेंगे।

मैजिस्टिक सलून

बता दें कि रेलवे अब अपनी कुछ ट्रेनों में मैजिस्टिक सलून नाम के कोच को जोड़ेगा। जिसका इस्तेमाल अभी तक सिर्फ मंत्री और अधिकारी ही करते थे। इस दिशा में आईआरसीटीसी ने पहला मैजिस्टिक सलून जम्मू मेल में दिल्ली से कटरा के लिए बुक किया। इसे 6 पैसेंजरों के लिए 2 लाख रुपये में बुक करवाया गया।

यह भी पढ़ें : रद्द हो गए UPPCL के सारे पेपर, भर्ती आयोग के दो अधिकारियों पर गिरी गाज

4 दिन की ट्रिप 30 मार्च से 2 अप्रैल को दिल्ली आकर खत्म होगी। आईआरसीटीसी के अनुसार, पॉलिसी बनने के बाद शुक्रवार को पहला सलून शाम 7:45 बजे पुरानी दिल्ली से कटरा के लिए रवाना हुआ।

सलून की खासियत

एक सलून में 18 लोग सफर कर सकते हैं। इसमें 2 बेडरूम हैं, जिनमें अटैच्ड बाथरूम हैं। इनमें से एक ट्विन बेडरूम और दूसरा फर्स्ट एसी कूपे की तर्ज पर है। इसके साथ ही अटैच बाथरूम में गर्म और ठंडा पानी मिलने की सुविधा भी रहेगी।

सलून की रौनक बढ़ाने के लिए इसमें लिविंग कम डाइनिंग रूम, किचन, रिअर विंडो भी हैं। सलून को बेहतर लुक देने के लिए इसके विंडो का साइज बड़ा रखा गया है। रंग-बिरंगे परदे लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : अमित शाह की एक बात ने उड़ा दिए सिद्धरमैया के होश, मिलने वाला है सबसे बड़ा झटका!

सलून में आईआरसीटीसी खाना भी उपलब्ध करवाएगी। पैसेंजर चाहें तो उन्हें कुकिंग के लिए रॉ मटिरियल, हाउस कीपिंग, वेले सर्विस सुविधाएं भी मिलेंगी। सलून में एक एसी अटेंडेंट और एक सलून अटेंडेंट भी साथ रहेगा। हां पर टिकट बुक करने से पहले ध्यान रहे कि इसका किराया ट्रेन के फर्स्ट एसी टिकट से 18 गुना ज्यादा है।

मैजिस्टिक सलून

मैजिस्टिक सलून

मैजिस्टिक सलून

LIVE TV