बाहुबली के बाद इस साउथ फिल्म का जलवा, बनाया शानदार रिकॉर्ड

मुंबईः बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी कई रिकॉर्ड तोड़ और बना चुकी है. फिल्म बाहुबली ने सफलता के जो झंडे गाड़े हैं. इसके बारे में पूरा देश जानता है. बाहुबली के बाद महेश बाबू की फिल्म भारत अने नेनु ने रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

 

महेश बाबू

महेश बाबू की ‘भारत अने नेनु’ का टीजर रिलीज को करोड़ों लोगों ने देखा है और यह टीजर दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीजर बन चुका है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘ये दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा टीजर बना है, जिसे करीब 6.5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.’

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘भारत अने नेनु’ में नजर आएंगे, जिसमें वो एक अलग ही तरह के किरदार में होंगे. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः माहिरा खान ने खास अंदाज में मलाला को किया वेलकम

महेश साउथ इंडस्ट्री के मशहूर और टैलेंटेड एक्टर हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हैं.

हाल ही में महेश की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में नम्रता अपनी फीलिंग्स को बयां कर रही हैं.

महेश ने करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. चार साल की उम्र में वह बड़े पर्दे पर एक्टिंग कर रहे थे. महेश ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 8 फिल्में की हैं. उसके बाद वह अपनी पढ़ाई पूरी करने में जुट गए और फिल्मों से 9 साल का ब्रेक लिया.

पढ़ाई पूरी करने के बाग ओकाडो से वापसी की. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया.

 

LIVE TV