जड़ से ख़त्म हुई कांग्रेस की हनक, अध्यक्ष को SDM ने डांटकर भगाया
आदर्श त्रिपाठी
हरदोई। नरेश अग्रवाल के भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करते ही हरदोई में सत्ता की हनक दिखने लगी है। हरदोई जिला योजना समिति के स्थानीय निकाय सदस्य पद के निर्वाचन मे निर्विरोध निर्वाचित होने के लिए नरेश समर्थकों ने उम्मीदवारों से निर्धारित समय 3 बजे के बाद पर्चे वापस कराने के लिए काफी जद्दोजहद की।
इस दौरान जबरन पर्चा वापस कराये जाने की सूचना पर विरोध किया तो एस.डी.एम. अपना आपा खो बैठे और जिला अध्यक्ष को मारने तक दौड़ पड़े।
दरअसल प्रत्याशी फखरुल इस्लाम फक्कन एक अन्य प्रत्याशी राजीव गुप्ता का नामांकन पत्र वापस करने 3 बजे एडीएम कोर्ट के रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचे जबकि 03 बजे ही नामांकन वापसी का समय समाप्त हो जाता है। और किसी दूसरे का नामांकन पत्र कोई और वापस करे तो यह नियमविरुद्ध होता है। पर रिटर्निंग ऑफिसर ने 03 बजे फखरुल इस्लाम फक्कन द्वारा दिया गया राजीव गुप्ता का नामांकन पत्र वापस ले लिया।
यह भी पढ़ें:- BJP नेता चौधरी की डर्टी टॉक का खुलासा, कॉल गर्ल ने कहा- 12:30 बजे तक…
इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने नियमविरुद्ध हो रहे कार्य का जब विरोध किया तो रिटर्निंग आफिसर तहसील सवायजपुर के एसडीएम सर्वेश गुप्ता बदतमीजी पर आमादा हो गए। पद की गरिमा भूलकर रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीएम) ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सरेआम भला बुरा कहा।
यह भी पढ़ें:- सीएम योगी ने जीत की ख़ुशी में निकाली सपा-बसपा गठबंधन की हवा
यही नही मारने के लिए वह अपनी कुर्सी से खड़े हो गए। उनकी करतूत कैमरे में कैद हो गयी। इससे साफ है कि नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होते ही यहाँ के अधिकारी कठपुतली बनने लगे है। नियम विरुद्ध काम कर सरकार की छवि धूमिल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
देखें वीडियो:-