अर्जेटीना के विश्व कप विजेता फुटबॉलर रेने हाउसमैन का निधन

ब्यूनस आयर्स| अर्जेटीना की 1978 विश्व कप विजेता फुटबॉल टीम के सदस्य रेने हाउसमैन का 64 साल की उम्र में निधन हो गया। अर्जेटीना फुटबाल संघ ने यह जानकारी दी है।

रेने हाउसमैन
हुराकान, रिवर प्लेट और कोलो-कोलो के पूर्व खिलाड़ी को पिछले साल जीभ का कैंसर हुआ था। एल लोको के नाम से लोकप्रिय हाउसमैन को उनकी ड्रिब्लिंग क्षमता, तेजी और मिलनसार स्वाभाव के लिए जाना जाता था।

हुराकान क्लब ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, “बड़े दुख के साथ हम चैम्पियन हाउसमैन को विदाई देते हैं। सुख भरे पल देने के लिए आपका शुक्रिया, लोको। हम आपको मिस करेंगे।”

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने दिया शमी को बड़ा तोहफा, डेब्यू के दिन भी नही मिली होगी ऐसी ख़ुशी

अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम में हाउसमैन के साथी खिलाड़ी रहे ओस्वाल्जो आर्डिलेस ने भी सोशल मीडिया पर एक संदेश के जरिए अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने लिखा, “अनूठे। विश्व की सारी कुशलता के धनी। मैदान पर और मैदान के बाहर तेजी रखने वाले। विनम्र। उनके साथ इतने सारे मैच खेलने पर गर्व है।”

हाउसमैन ने 1974 और 1978 विश्व कप टूर्नामेंट में अर्जेटीना टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने टीम के साथ 55 मैच खेले थे।

LIVE TV