‘फ्री’ में करिए हायर स्टडीज की ख्वाहिश पूरी, यहां मिलेगा मौक़ा  

दिमागी विस्तार और बेहतर इंसान बनने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी। वहीं इसी के माध्यम से बेहतर समाज का निर्माण भी किया जाता है। देश की सरकार भी सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी को शिक्षित करने की कोशिश में जुटी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ देशों में हायर स्टडीज के लिए फीस बहुत कम या तो ली ही नहीं जाती है।

आइए आज आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ देशों के बारे में…

रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, 90000 के बाद अब 2 लाख 40 हजार पदों पर होगी भर्ती

शिक्षा बेहद जरूरी

फिनलैंड में पहले किसी भी देश के नागरिक से कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाती थी, लेकिन 2018 से इंग्लिश में पढ़ाए जाने वाले बैचलर्स और मास्टर्स प्रोग्राम के लिए मामूली फीस ली जाती है। इसमें यूरोपीय यूनियन के बाहर के छात्रों को करीब 55,000 रुपये फीस देनी पड़ती है जो काफी कम है।

44 साल बाद भी नहीं पसीजी सरकार, बेगम अख्तर के लिए कलाकारों ने लिया बड़ा फैसला

स्वीडन की यूनिवर्सिटियां ईयू, ईईए और नॉर्डिक देशों से बाहर के नागरिकों से ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम्स के लिए ऐप्लिकेशन और ट्युइशन फीस लेती हैं।

नॉर्वे में ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट और डॉक्टोरेट लेवल के प्रोग्राम्स पूरी तरह मुफ्त हैं। लेकिन आपको नॉर्वे की भाषा नॉर्वेगियन पर दक्षता हासिल होनी चाहिए, क्योंकि ज्यादातर अंडरग्रैजुएट कोर्स इसी भाषा में पढ़ाए जाते हैं।

जब मुफ्त या न के बराबर खर्च में शानदार हायर एजुकेशन की बात आती है तो जर्मनी इस लिस्ट में टॉप पर है। वहां मात्र 11,500 से लेकर 19,000 रुपये तक ऐडमिनिस्ट्रेशन फीस के तौर पर लिया जाता है।

स्पेन यूरोपीय संघ के नागरिकों को मुफ्त यूनिवर्सिटी एजुकेशन ऑफर करता है और यूरोपीय संघ के बाहर के छात्रों से बहुत ही मामूली फीस ली जाती है।

ग्रीस में विदेशी छात्रों को बहुत किफायती शिक्षा मुहैया कराई जाती है और वहां रहने-सहने का खर्च भी बहुत कम है।

बेल्जियम में विदेशी छात्रों को नाममात्र फीस देनी पड़ती है जो छात्रों को जेब पर भारी नहीं लगती है।

फ्रांस में हायर एजुकेशन लगभग मुफ्त है। सिर्फ कुछ पब्लिक यूनिवर्सिटीज में फीस लगती है, वह भी मामूली। यहां सभी देश के नागरिकों के लिए शिक्षा मुफ्त है लेकिन इंग्लिश में पढ़ने के लिए करीब 70,000 रुपये फीस देनी पड़ती है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV