OMG : भगवान खुद पहुंचे कलेक्ट्रेट, दिया अपने होने का सबूत

लखनऊ। अभी तक आपने सुना होगा कि लोग अपने जमीनी विवाद के चलते कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी में तस्वीर कुछ अलग ही है। यहां खुद भगवान अपने हिस्से की मांग के लिए जिला न्यायधीश परिसर में धरने दें रहे हैं।

भगवान खुद पहुंचे कलेक्ट्रेट

दरअसल, सूबे के झांसी जिला मुख्यालय के रोरा गांव में एक ठाकुर जी की प्राचीन मंदिर है। जिसको कुछ दबंग भू-माफियाओं ने मन्दिर समेत पूरे मंदिर प्रांगण को वहां के पुजारी से अपने नाम करवा लिया।

इसके बाद जमीन क्रय करने वाला व्यक्ति मंदिर परिसर में जैविक खेती कर रहा है। जिससे मन्दिर में सुबह-शाम भगवान की पूजा अर्चना बाधित होती है। ऐसे में जब रोरा गांव के लोगों का गुस्सा फूटा तो पहले क्रयकर्ता को मंदिर से हटने के लिए कहा। जब बात नहीं बनी तो गांव वाले खुद भगवान की प्रतिमा को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए।

फिर क्या था पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का नजारा देखने लायक था। रोरा गांव के लोग विशाल मूर्ति के साथ डीएम झांसी के कार्यालय में धरना देने लगे।

यह भी पढ़ें:- उपचुनाव परिणाम ने बदल दिया नेताओं का नजरिया, लालू ने कर दी बड़ी डिमांड

इसके बाद मऊरानीपुर की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) वान्या सिंह अपने दफ्तर से बाहर आई और गुस्साए गांव वालों के बीच पहुंचकर पूरे मामले को जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:- सपा की जीत के बाद दहाड़ी मायावती, दलितों के खिलाफ भाजपा ने छेड़ा युद्ध

बता दें गांव वालों ने मऊरानीपुर के तहसीलदार पर आरोप लगाया है कि उसने क्रयकर्ता सुधा रानी नामक महिला से भारी रकम लेकर पूरे मंदिर के जमीन को सुधा रानी के नाम किया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV