रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, 90000 के बाद अब 2 लाख 40 हजार पदों पर होगी भर्ती
नई दिल्ली। अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो बहुत जल्द आपका सपना पूरा होने वाला है। दरअसल, रेलवे ने 90 हज़ार से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित करने के बाद करीब 2 लाख 40 हजार नॉन गैजेटेड पदों पर जल्द ही वैकेंसी निकालने की बात कही है। ऑल इंडिया रेडियो ने ट्वीट कर रेल मंत्री के हवाले से खाली पड़े पदों की संख्या की जानकारी दी है।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे में नॉन गैजेटेड पदों के 2 लाख 40 हजार पदों पर वैकेंसी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये वैकेंसियां योग्य उम्मीदवारों के लिए अधिसूचित कर ली गई है।
यह भी पढ़ें : 44 साल बाद भी नही पसीजी सरकार, बेगम अख्तर के लिए कलाकारों ने लिया बड़ा फैसला
वर्तमान में रेलवे के 90 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है और नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार लगातार इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं। बड़ी बात ये है कि 90 हज़ार पदों पर अब तक 1.5 करोड़ लोग आवेदन कर चुके हैं और मार्च के आखिरी तक इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से मार्च के महीने में यह भर्ती निकाली गई थी और अलग-अलग नोटिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। इसमें ग्रुप सी वर्ग के लिए 26502 पद और ग्रुप डी वर्ग के लिए 62907 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।
यह भी पढ़ें : WHATSAPP पर वायरल हुआ 12वीं के अकाउंट का पेपर, जांच के आदेश
आरआरबी आवेदकों में से योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए अप्रैल या मई में परीक्षा का आयोजन कर सकता है।