‘प्रभु श्रीराम हुए भाजपा के खिलाफ इसलिए आए ऐसे नतीजे’

नई दिल्ली। लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी के सहयोगी दल शिवसेना ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा है कि प्रभु श्री राम इस वक्त बीजेपी के खिलाफ हैं इसलिए ऐसे नतीजे आ रहे हैं।

शिवसेना नेता संजय राउत

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संसदीय क्षेत्र में पार्टी के इस हार के तुरंत बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आपने जिस दिन रेड कार्पेट डाला उसी दिन प्रभु श्रीराम भी आपके खिलाफ हो गए।

उन्होंने आगे कहा कि मैं ये नहीं मानता कि एसपी-बीएसपी गठबंधन ने बहुत बड़ा काम किया है। बल्कि मैं यह मानता हूं कि प्रभु श्री राम की सबसे ज्यादा निंदा करने वाले नेता के लिए यह हार एक सबक है। इससे उनको सीखना चाहिये।

वहीं बीजेपी के इस हार पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पार्टी के ऊपर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आम जनता ने किसान विरोधी, युवा विरोधी और महिला विरोधी नीतियों वाली सरकार के खिलाफ जनमत दिया है।

यह भी पढ़ें:- भाजपा की दुखती शाख पर बैठ गया ‘उल्लू’, मिली राजनीति की बड़ी सीख!

साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव के इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा रही है।

यह भी पढ़ें:- सीट गंवाकर सामने आये सीएम योगी, बोले- सिर्फ और सिर्फ यही रहा हार का कारण

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के विचारों के साथ महाराष्ट्र की शिवसेना के रिश्ते इन दिनों बहुत अच्छे नहीं चल रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के इस हार पर शिवसेना ही नहीं बल्कि सभी विपक्षी पार्टियां हमलावर होती दिखाई दे रही हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV