सीट गंवाकर सामने आये सीएम योगी, बोले- सिर्फ और सिर्फ यही रहा हार का कारण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में इतना बड़ा उलटफेर होगा इस बात की उम्मीद किसी भी भाजपा के नेता को नहीं थी। इसकी एक वजह यह भी थी कि चुनाव दोनों ही वीआईपी सीटों (गोरखपुर और फूलपुर) पर हो रहा था।

सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के लिए यह चुनाव बड़ा टेस्ट माना जा रहा था। लेकिन अब परिणाम पूरी तरीके से जनता के सामने आ चुके हैं, जिसमें एक बात तो तय दिख रही है कि भाजपा के लिए यह के बड़ी सियासी हार साबित हुई है।

दरअसल, यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। नतीजों में समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को हराया। फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी को 59613 वोटों से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस वजह से बीजेपी अपनी सीट बचाने में नाकामयाब रही।

अतिआत्मविश्वास के चलते हारे चुनाव- योगी

गोरखपुर-फूलपुर उपचुनावों में हार के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम इस गठबंधन को समझने में फेल रहे, जिसका एक कारण अतिआत्मविश्वास भी है।

दोनों चुनाव हमारे लिए एक सबक है, इसकी समीक्षा की काफी जरूरत है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जो बेमेल राजनीतिक सौदेबाजी का प्रयास शुरू किया गया है, जनता उसको समझती है।

गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को हार पचानी पड़ेगी। यहां सपा के प्रवीण निषाद ने जीत दर्ज की है। गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 21,961 वोटों से हार झेलनी पड़ी है।

डिप्टी सीएम ने स्वीकार की हार

फूलपुर सीट से 2014 में जीते यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि ये नतीजे हमारे लिये अप्रत्याशित हैं, हम इसकी समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें:- उपचुनाव : 2019 के ट्रेलर से खौफ में बीजेपी, फूलपुर हार के बाद गोरखपुर की बारी

केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बीएसपी का वोटबैंक सपा को मिलेगा। लेकिन हमारे लिये सपा-बसपा गठबंधन ना तो अभी चुनौती है और ना आगे होगा। मौर्य ने कहा कि हमने मेहनत की थी लेकिन क्या वजह है कि ऐसा हुआ है ये सोचने की बात है।

वहीं बाहरी कैंडिडेट को टिकट देने की वजह से हार के मसले पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाहर का कोई कैंडिडेट नहीं था। सभी जमीनी कार्यकर्ता हैं।

यह भी पढ़ें:- भाजपा की हार पर ममता बनर्जी ने जताई खुशी, अखिलेश और मायावती को दी बधाई

केशव ने कहा कि हारने की पीछे क्या वजह है, यह आकलन करने की बात है।  हमारे कार्यकर्ता नाराज नहीं हैं, उन्होंने मेहनत की है। फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया। फूलपुर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट थी।

राहुल गांधी ने भी साधा निशाना

बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नतीजों से स्पष्ट है कि लोगों के बीच में बीजेपी के प्रति क्रोध है। इसलिए गैरभाजपाई उम्मीदवार को वोट दिया जा रहा है। राहुल ने लिखा कि कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातो रात नहीं होगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV