99 प्रतिशत लोग खा चुके हैं धोखा, क्या आपको भी लगता है ये अमिताभ हैं?

नई दिल्ली: फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए अमिताभ इन दिनों राजस्थान के जोधपुर में हैं. अचानक उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने जोधपुर पहुंचकर बिग बी का चेकअप किया. इस टीम को गेस्ट्रोलॉजिस्ट जयंत बार्वे हेड कर रहे थे हालांकि बाद में जया बच्चन ने बताया कि अमिताभ को दर्द से परेशानी है. फिल्म के भारी कॉस्ट्यूम पहनने से उनकी पीठ में दर्द हो गया था.अमिताभ

फिल्म इस ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’  इन दिनों चर्चा में है. ऑफिशियली फिल्म की डिटेल तो सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि 1839 के उपन्यास ‘कॉन्फेशन्स ऑफ ए ठग’ को रूपांतरित किया गया है. फिल्म आमिर अली नाम के ठग के कारनामों पर आधारित है जिसने अंग्रेज सरकार को काफी परेशान किया था. आमिर अली का किरदार आमिर खान निभा रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन इस्माइल का किरदार निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  उपचुनाव : वोटों की गिनती जारी, जानें कहां खिल रहा कमल और आगे निकल रही साइकिल

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर एक पठान के किरदार में नजर आएंगे जिसे बड़ा और सम्मानित ठग इस्माइल अपना लेता है और बेटे की तरह पालता है. आमिर अली, अपने दोस्तों बदरीनाथ और पीर खान के साथ ठगी करना शुरू कर देता है. इसमें गणेशा और चीता उनकी मदद करते हैं धीरे-धीरे वो रियासत में जमींदार बन जाते हैं और वहां खूब सम्मान मिलता है.

पहले खबरें थीं कि अमिताभ शूटिंग छोड़कर मुंबई लौट जाएंगे. लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप के बाद कहा कि वो अब बेहतर हैं. कुछ आराम करने के बाद काम पर दोबारा लौट सकते हैं. शाम को तबीयत ठीक होने के बाद अमिताभ शूटिंग स्पॉट देखने गए.

तबीयत में सुधार आने के बाद देर रात बिग बी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब वे स्वस्थ हैं. उन्होंने लिखा- कुछ कष्ट बढ़ा चिकिस्तक को चिकिस्ता के लिए बुलाना पड़ा; इलाज प्रबल, स्वस्थ हुए नवल, चलो इसी बहाने अपनों का पता तो चला.

यह भी पढ़ें: सरहद पर भारतीय वायुसेना की धमक, ऐतिहासिक ग्लोबमास्टर-17 ने भरी उड़ान

लेकिन एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. उसे अमिताभ के ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में निभाए किरदार की तस्वीर बताया जा रहा है.

आपको बता दें फिल्म में अमिताभ और आमिर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. फिल्म कटरीना कैफ, फातिमा शेख, इला अरूण भी हैं. फिल्म में आमिर और अमिताभ के लुक लीक हुए हैं.

तस्वीर में नजर आ रहा शख्स अमिताभ की तरह ही दिखाई दे रहा है. पहली बार कोई भी इस फोटो को देखकर धोखा खा सकता है. फोटो पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

फोटो में नजर आ रहा शख्स एक अफगानी रिफ्यूजी है. स्टीव मैककरी के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर से जुड़ी डिटेल है. इसमें लिखा है कि यह फोटो 68 साल के शाहबाज की है.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 1981 में यह फोटो खींची गई थी. सोशल अकाउंट भले स्टीव का न हो पर यह फोटो उनकी वेबसाइट पर मौजूद है. निश्चित रूप से कहा जा सकता है फोटो अमिताभ बच्चन की नहीं है. इस फोटो को स्टीव के बेहतरीन काम में शुमार किया जाता है.

LIVE TV