अभी लम्बी चलेगी शमी पर ‘साढ़ेसाती’, पत्नी ने मारे बाउंसर पर बाउंसर

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी पर उनकी पत्‍नी हसीन जहां के आरोपों की बारिश बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है। रविवार हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हसीन ने शमी पर कुछ नए इल्‍जाम लगाए हैं। अपने पक्ष पर टिके रहते हुए उन्‍होंने कई नए दावे किए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हसीन ने अरोप लगाते हुए बताया कि शमी उन्हें तलाक देने वाले थे। वह लंबे समय से इस कोशिश में लगी हुई हैं कि शमी अपनी गलती कुबूल कर लें। उन्होंने बताया कि अगर वह शमी का मोबाइल फोन नहीं हथियातीं तो वह उत्तर प्रदेशा भाग गए होते। वह उनसे डर की वजह से अच्छे से पेश आ रहे हैं।

हसीन का दावा है कि शमी खुद को बचाने के लिए बातें बना रहे हैं। उन्‍होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब मैंने मीडिया को सारे सबूत तो दिए हैं तो वह इसपर छान-बीन क्‍यों नहीं कर रही है।

हसीन के मुताबिक वह अपने और शमी के रिश्ते को बचाने के लिए हर भरसक कोशिश कर रही हैं। अभी भी अगर शमी गलती मानकर उनके पास वापस लौटते हैं तो वह मान जाएंगी।

यह भी पढ़ें: ‘ज्यादा चाहत’ वाली महिला हैं हसीन, पूर्व पति ने किए चौंकाने वाले खुलासे

बता दें, हसीन के लगाए गए आरोपों और दिए गए सबूतों के बाद शमी के खिलाफ भारत भारतीय दण्ड संहिता (IPC) के तहत कई धाराएं लगी हैं। उनके खिलाफ रेप और घरेलू हिंसा जैसे कई मामले में केस दर्ज हुआ है।

LIVE TV