एमी के साथ 0 डिगरी टेम्‍प्रेचर में खोया बॉलीवुड का ‘बद्तमीज’

मुंबई। किर्गिस्तान के शून्य तापमान में एमी जैक्सन के साथ ‘महबूबा’ नामक गीत की शूटिंग कर चुके गायक अंकित तिवारी ने कहा कि उनके साथ काम करना बहुत सुखद रहा। तिवारी ने कहा, “‘महबूबा’ पर एमी के साथ काम करने का सौभाग्य मिला और और मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद हम आसानी से गीत तैयार करने में सफल रहे। हालांकि, दुर्भाग्य से हमने स्टिल फुटेज खो दी, लेकिन इस बात के आभारी हैं कि वीडियो स्थिर रही।”

किर्गिस्तान

वीडियो का समर्थन करने वाले प्रोडक्शन बैनर के एक सूत्र ने कहा, “जब एक गीत की शूटिंग की बात आती है, तो एक खूबसूरत स्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और एमी के साथ गायक ने किर्गिजस्तान के खूबसूरत स्थानों पर शूटिंग का निर्णय लिया।”

यह भी पढ़ें: ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ के रीमेक में होगा रहमान का शानदार संगीत

उन्होंने कहा, “उन्होंने न केवल विभिन्न स्थानों की शूटिंग की, बल्कि माइनस 17 डिग्री के तापमान में गीत के महत्वपूर्ण दृश्य की शूटिंग करने का निर्णय लिया। शूटिंग रेड डिजिटल कैमरे में की गई और दुर्भाग्य से तापमान में ठंड के साथ स्टिल फुटेज खो दी।”

 

#Mehbooba hear it exclusive on my favourite music app Gaana @gaana.official

A post shared by Ankit Tiwari (@ankittiwari) on Mar 7, 2018 at 8:38pm PST

LIVE TV