‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ के रीमेक में होगा रहमान का शानदार संगीत
मुंबई: ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान वर्ष 2014 की हिट हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ के हिंदी रूपांतरण के लिए संगीत तैयार करने को लेकर उत्साहित हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा इसका हिंदी रूपांतरण किया जा रहा है।
रहमान ने कहा, “जब मैंने ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ के भारतीय रूपांतरण की कहानी सुनी, खासतौर पर इसके संगीत को कितनी खूबसूरती से कहानी में बुना गया है, इसे सुनकर मैं उत्साहित हो गया। मैं इसके लिए संगीत निर्माण करने के लिए उत्सुक हूं।”
यह भी पढ़ेंः फेमस संगीतकार के साथ बेटे ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर बयां की दर्द भरी दास्तां
रहमान और स्टूडियो ने इससे पहले ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए साथ काम किया था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फिल्म के मुख्य भूमिका निभाएंगे और लोकप्रिय कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा आगामी संगीतमय फिल्म को निर्देशित करेंगे।
छाबड़ा ने कहा, “फिल्म में रहमान सर के साथ से मुझ जैसे नवोदित निर्देशक को प्रोत्साहन मिलेगा।”