श्रीदेवी के बाद जानी-मानी एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

मुंबईः बॉलीवुड वेटरन एक्ट्रेस शम्मी का निधन हो गया है. शम्मी लंबे समय से बीमार थीं और सोमवार रात एक बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

शम्मी का निधन

शम्मी ने कई फिल्मों में मां, दादी, नानी आदि का किरदार निभाया है. इंडस्ट्री में उन्हें चाहने वाले शम्मी आंटी कह कर बुलाते थे.

अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘बेहतरीन अदाकारा और परफॉर्मर अब हमारे बीच नहीं हैं. उनकी तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी. धीरे-धीरे सभी जा रहे हैं.’

शम्मी ने 200 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था.

शम्मी ने मधुबाला, नरगिस, दिलीप कुमार जैसे वेटरन के साथ भी काम किया है. उनकी फिल्मों में ‘मल्हार’, ‘संगदिल’, ‘हाफ टिकट’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘सजन’, ‘डोली’, ‘उपकार’, ‘इत्तेफ़ाक’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

अभी कुछ दिनों पहले ही जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

 

LIVE TV