मुठभेड में एक आतंकी समेत 6 नागरिकों की मौत, श्रीनगर के कई हिस्सों में लगा प्रतिबंध

श्रीनगर। प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सोमवार को श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया। सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और मुहम्मद यासीन मलिक के नेतृत्व में ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने रविवार को शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान तीन नागरिकों और एक आतंकवादी की मौत के विरोध में घाटी में प्रदर्शनों का आह्वान किया है।

श्रीनगर

वहीं मुठभेड के बाद दो और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक शव की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आशिक हुसैन भट्ट के रूप में हुई है और उसका शव सोमवार को सैदपोरा क्षेत्र से बरामद किया गया। वह 13 नवंबर 2017 से लापता था।

यह भी पढ़ें-रेलवे में आपकी हर प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे ‘सर्विस कैप्टन’, भीड़ में ऐसे करें पहचान!

उन्होंने बताया, “शुरुआती जांच से पता चला है कि भट्ट की मौत रविवार को पुन्हू गांव में हुई मुठभेड़ के दौरान हुई। जांच जारी है।”गौरतलब है कि रविवार को सेना के मोबाइल व्हिकल चेकपोस्ट (एमवीसीपी) पर गोलीबारी किए जाने के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी और तीन नागरिकों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें-SSC ने मानी छात्रों की मांग, CGL पेपर लीक मामले में होगी CBI जांच

सेना ने कहा था कि मुठभेड़ में मारे गए तीनों नागरिक आतंकवादियों के लिए काम करते थे। मुठभेड़ स्थल से लगभग 250 मीटर की दूरी पर सोमवार सुबह एक और शख्स का शव मिला, जिसकी पहचान गौहर अहमद लोन (24) के रूप में की गई है।इसी बीच, प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है।

LIVE TV