SSC ने मानी छात्रों की मांग, CGL पेपर लीक मामले में होगी CBI जांच
नई दिल्ली। 17-21 फरवरी को हुई संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रशन पत्र लीक होने का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। पेपर में धांधली के खिलाफ आन्दोलन कर रहे छात्रों की आवाज अब सरकार के कानों में शोर बनकर पहुंचने लगी है।
छात्रों के बढ़ते विरोध को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच की सिफारिश का निर्णय लिया है। खबर के मुताबिक एसएससी प्रमुख असीम खुराना ने रविवार को यह ऐलान किया।
इससे पहले एसएससी पेपर लीक मामले ने सियासी जोर पकड़ा तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद बीजेपी ने भी अब इस मामले को अपने संज्ञान में लिया है।
यह भी पढ़ें : CBSE बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 28 लाख विद्यार्थी ले रहे हैं हिस्सा
शनिवार को मनोज तिवारी ने पहले धरना स्थल पर ही छात्रों से मुलाकात कर उनकी सभी समस्याएं सुनी थीं। मनोज तिवारी ने उन्हें पूरे सहयोग का आश्वासन भी दिया था।
इसके अलावा आज सुबह सामाजसेवी अन्ना हजारे ने भी छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होकर सब ठीक होने का आश्वासन दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस धांधली की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की और कहा था कि यह मसला छात्रों के भविष्य से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें : रेलवे ने बढ़ाई 90 हजार पदों पर आवेदन की समय सीमा, ये है नई तरीख
इस धांधली के खिलाफ देश के हजारों कैंडिडेट्स विरोध के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। 27 फरवरी से जहां कर्मचारी चयन आयोग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं इस आंदोलन की आग देश के दूसरे राज्यों तक पहुंच चुकी है।
Today met SSC Chairman Shri Ashim Khurana Ji, alongwith with a delegation of protesting SSC Examinees.
SSC Chairman has assured the delegation that he will move forward with the request of a CBI investigation!! #sscexam pic.twitter.com/iiJXJ6wPGm— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) March 4, 2018