CBSE बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 28 लाख विद्यार्थी ले रहे हैं हिस्सा
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं आज से शुरू हो चुकी हैं। इस साल 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं। इन 28 लाख छात्रों में 8 ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल हैं।
बोर्ड ने देशभर में नकलविहीन परीक्षा और कठिनाइयों से मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य प्राधिकरणों एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की है।
- 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 16,38,428 छात्र
- 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 11,86,306 छात्र
यह भी पढ़ें : रेलवे ने बढ़ाई 90 हजार पदों पर आवेदन की समय सीमा, ये है नई तरीख
वहीं सरकार ने इससे पहले अपनाई गई व्यापक एवं सतत मूल्यांकन यानी (CCE) को हटाने का फैसला किया, जिसके बाद सरकार ने इस साल से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दोबारा से शुरू कर दी।
सीबीएससी ने जानकारी दी है कि 10वीं परीक्षाएं भारत में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर आयोजित हो रही है। इसी तरह 12वीं की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित करने की तैयारी है।
सीबीएसई ने डायबिटीज से पीड़ित छात्रों का खास ख्याल रखते हुए कहा है कि उन्हें परीक्षा केंद्रों में खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी गई है।
यह भी पढ़ें : परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए 4 हेल्थ टिप्स
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के उन छात्रों को बड़ी राहत दी है, जो किसी तरह की शारीरिक अक्षमता से पीड़ित हैं। उन विशेष जरूरत वाले छात्रों को सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।
वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले कंप्यूटर शिक्षक उनके लैपटॉप की जांच करेंगे साथ ही इंटरनेट कनेक्शन की मंजूरी नहीं होगी। बता दें, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए शारीरिक रूप से पीड़ित 4,510 और 2,846 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।