
नई दिल्ली: अपनी अगली फिल्म ‘दिल जंगली’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म में उनका किरदार कोरोली नायर उनके व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग है।

अपनी भूमिका के बारे में तापसी ने कहा, “मैं दिल्ली की लड़की का किरदार निभा रही हूं, लेकिन यह मेरे जैसी दिल्ली की लड़की से बिल्कुल अलग है। अब तक मैंने जो किरदार निभाए हैं और फिल्मों में अब तक आपने दिल्ली की जैसी लड़की देखी है, यह उससे बिल्कुल अलग है।”
यह भी पढ़ेंः कुछ यूं बीते थे श्रीदेवी के आखिरी ‘लम्हे’
उन्होंने कहा, “मैं एक करोड़पति की बेटी बनी हूं, जो ‘एलिस इन द वंडरलैंड’ की तरह है। जहां दुनिया की वास्तविकताओं से उसका कोई सरोकार नहीं है। उसे लगता है कि उसके जीवन में सबकुछ खुशनुमा है और एक दिन चमकदार कवच पहने कोई शूरवीर उसका साथ पाने के लिए आएगा और इस दुनिया में कुछ भी गलत नहीं है, सब कुछ अच्छे से चल रहा है..वह सबकी लाडली है।”
तापसी ने फिल्म की कहानी को एक खूबसूरत प्रेम कहानी बताया। आलिया सेन शर्मा निर्देशित ‘दिल जंगली’ नौ मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में साकिब सलीम भी हैं।





