पाक को भारत की चेतावनी, सुधर जाओ वरना ईंट का पत्थर से देंगे जवाब

श्रीनगर। पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जाता है। इस पर भड़के गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने पड़ोसी देश को ईंट का जवाब पत्त्थर से देने की बात कही। उन्होंने कहा- भारतीय सेना लगातार पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सबक सीखने की जरूरत पाकिस्तान को है। जवानों को पीछे हटने की जरूरत नहीं है। सेना उनकी हर हरकत का वाजिब जवाब देगी। यदि दुश्मन एक गोली चलाएंगे तो भारतीय सेना 10 गोली चलाने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि यह सिलसिला तभी थमेगा जब पाकिस्तान बैक फुट पर होगा।

बिहार : स्कूल परिसर में हुआ दर्दनाक हादसा, बेकाबू बोलेरो ने बच्चों को रौंदा, 9 की मौत

संघर्ष विराम का उल्लंघन

खबरों के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे युद्ध विराम उल्लंघन पर एक बार फिर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है।

मध्यप्रदेश उपचुनाव : 1 बजे तक कोलारस में 44, मुंगावली में 47 फीसदी मतदान

उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को लगातार सबक सिखा रहे हैं। हमें एक कदम भी पीछे आने की जरूरत नहीं है।

हम अपनी पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान से लड़ रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर का जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को उनकी एक गोली जवाब 10 गोली चला कर देंगे और फिर एक ना एक दिन पाकिस्तान को रुकना ही पड़ेगा।

अहीर इससे पहले भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कह चुके हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम का लगातार उल्लंघन पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ेगा।

उन्होंने पाकिस्तान की इस कार्रवाई को मूर्खतापूर्ण भी बताया था। पाकिस्तान की इस कार्रवाई को भारत माफ नहीं करेगा।

पाकिस्तान की तरफ से टैंक-रोधी मिसाइलों के दागे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं है। हालांकि यह सच है कि पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV