पापोन के सपोर्ट में नाबालिग बच्ची, यू-ट्यूब पर जारी किया बयान

मुंबईः मशहूर सिंगर पापोन के खिलाफ नाबालिग बच्ची को किस करने के कारण ‘नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट’ में शिकायत दर्ज होने के बाद पहली बार बच्ची का बयान सामने आया है. बच्ची ने इस बयान को यू-ट्यूब पर जारी किया है.

पापोन

इसी मामले में बच्ची ने पहली बार यू ट्यूब पर अपना बयान जारी किया है. इस बच्ची ने पापोन के सपोर्ट में बयान दिया है.

बच्ची ने कहा, ‘होली के लिए हमारा स्पेशल एपिसोड शूट हुआ था. इस एपिसोड में हम सब लोग पापोन सर के पास गए थे. वहां पर हम सब लोग फेसबुक पर लाइव आए और खूब मस्ती की. हमने गाने पर डांस किया. सब लोग ने देखा पपोन सर ने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्होंने सिर्फ मुझे किस किया था एक बच्ची की तरह. पापा भी मुझे किस करते हैं और मम्मी भी सब लोग ऐसे करते हैं. सब पैरेंट्स बच्चों को प्यार करते हैं. इसका गलत मतलब न निकालें प्लीज.

यह भी पढ़ेंः दादी को ट्रेन में मिली थी अंकित तिवारी की दुल्‍‍हनिया, हो गई शादी

पापोन ने भी सोशल मीडिया पर कहा था कि इस मामले को ज्यादा तूल न दी जाए. ऐसा कुछ भी नहीं है. पापोन ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में मेरे खिलाफ लगे आरोपों के कारण में बहुत दुखी हूं. मुझसे परिचित हर व्यक्ति जानता है कि मैं तुरंत अपनी भावनाओं का इजहार कर देता हूं.”

उन्होंने कहा, “11 साल की एक लड़की, जिसे मैं पहले से सिखा रहा हूं, उससे प्यार जताना मेरे लिए कोई नई अवधारणा नहीं है.”

LIVE TV