होली का जश्न मनाने बरसाने पहुंचेंगे सीएम योगी, शाम को पड़ेंगी ‘लाठियां’

मथुरा। दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट खत्म होने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरसाने पहुंचने वाले हैं। यहां वह किसी सियासी काम की वजह से नहीं बल्‍कि नंदलाल के साथ होली खेलने जाएंगे। आज सीएम योगी वहां लट्ठमार होली खेलेंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी

सीएम योगी के आगमन हेतू जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं। उनके स्‍वागत के लिए 101 ढोल नगाड़ों और फूलों के बड़े-बड़े हार तैयार किए गए हैं।

कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी दोपहर 12 बजे बरसाने पहुंचेंगे। इसके बाद वह शाम 5 बजे वहां लट्ठमार होली कार्यक्रम का आनंद लेंगे। उसके बाद 5:30 बजे नंद और नंदरानियों के साथ होली खेलेंगे फिर जलपान करेंगे।

योगी की बरसाने में यह पहली होली है। बरसानेवासी इसे यागदार बनाने में जुटे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा योगी के लिए मथुरा के मशहूर पकवान मंगवाए गए हैं।

अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ योगी दो दिन तक जनपद में रहेंगे। बरसाने की लट्ठमार होली का आनंद लेने के अलावा वह ब्रज संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित हुए कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे।

इस बात की जानकारी जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने दी है कि राज्य के पर्यटन विभाग, ब्रजतीर्थ विकास परिषद एवं ब्रज भूमि विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘ब्रज होली रंगोत्सव’ कार्यक्रम में योगी जाएंगे।

इस ‘ब्रज होली रंगोत्सव’ में खुद स्थानीय सांसद हेमा मालिनी भी परफॉर्म करेंगी। ‘ब्रज होली रंगोत्सव’ के पहले दिन जहां पंडित जसराज, पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, शोभना नारायण, कविता सेठ मौजूद होंगे। वहीं दूसरे दिन हेमा मालिनी और कैलाश खेर की परफॉर्मेंस होगी।

जिलाधिकारी के मुताबिक दूसरे दिन योगी वृन्दावन में पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती से धार्मिक चर्चा करेंगे। उसके बाद वह बरसाना में कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: उन्नाव : सरेराह युवती को जिंदा जलाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

दूसरे दिन योगी प्रिया कुण्ड पर पहुंचने वाले नन्दगांव के हुरियारों का स्वागत करेंगे। उनके साथ लाड़िली जी मंदिर पहुंचकर राधारानी के दर्शन-पूजन के पश्चात समाज गायन का आनंद लेंगे।

अपर पुलिस यातायात डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह के मुताबिक आज बरसाना में सभी निजी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। सरकारी वाहन की ही आवा-जाही जारी रहेगी।

LIVE TV