मोगादिशू : दोहरे विस्फोट में मरने वालों की संख्या हुई 32, अल शबाब ने ली जिम्मेदारी

मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शुक्रवार को हुए दोहरे विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कई घायलों के दम तोड़ने की वजह से आंकड़ा बढ़ा है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि अभी तक 32 लोगों की मौत हुई है।”

 

मोगादिशू

बता दें कि आतंकवादी संगठन अल शबाब ने इस दोहरे कार बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इसमें से एक विस्फोट राष्ट्रपति पैलेस को निशाना बनाते हुए किया गया था जबकि दूसरा विस्फोट खुफिया मुख्यालय के पास हुआ।

यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, तत्काल हटाए जाएं सड़कों से धार्मिक स्थल

सोमालिया के सुरक्षाबल राष्ट्रपति पैलेस पर हमले को नाकाम करने में सफल रहे लेकिन सुरक्षाबलों ने जैसे ही विस्फोटकों से भरे वाहन को रोकना चाहा, उसमें विस्फोट हो गया।

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि राष्ट्रपति पैलेस में घुसने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों को खदेड़ दिया, इनमें से तीन को मार गिराया गया।

पुलिस अधिकारी अहमद अब्दुल्ले ने सिन्हुआ को बताया, “उन्होंने विला सोमालिया में घुसने की कोशिश की लेकिन हमारे सुरक्षाबलों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों ने पैलेस की ओर जा रहे वाहन का पीछा किया लेकिन इसमें पहले ही विस्फोट हो गया।”

यह भी पढ़ें : मनोज तिवारी नहीं चाहते पाकिस्तानी कलाकारों पर रोक की बात करना

पहला विस्फोट शुक्रवार को शाम लगभग छह बजे हुआ, जब विस्फोटकों से भरे वाहन में डॉर्बिन होटल के पास विस्फोट हो गया।

दूसरा विस्फोट इसके तुरंत बाद विला सोमालिया के पास हुआ।

LIVE TV