भाई की शादी के बीच परवान चढ़ा सोनम और आनंद का प्यार

मुंबई। मोहित मारवाह ने अपनी गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला से शादी कर ली है। उन्‍होंने UAE में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। मोहित और अंतरा की शादी में बॉलीवुड के कई नामी हस्तियां शरीक हुई थीं। कहने को तो शादी मोहित की थी लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्‍यादा लाइमलाइट में बहन सोनम कपूर और उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा रहे।

सोनम कपूर और उनके बॉयफ्रेंड

अब जब भाई की शादी हो गई है तो एक बार फिर सबका ध्‍यान सोनम और आनंद की ओर आ गया है। मेहमानों से घिरे माहौल के बीच भी ये लवबर्ड क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने का मौका नहीं छोड़ता है।

बिजी होने के बावजूद सोनम कपूर और उनके बॉयफ्रेंड एक दूसरे के साथ प्राइवेट मोमेंट शेयर करने के लिए समय निकाल लेते हैं। हाल ही में वायरल हुई एक तस्‍वीर इस बात का सबूत है। दोनों समुद्र के किनारे साथ एंजाय करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

सोनम ने शुरुआत से ही अपनी रिलेशनशिप किसी से नहीं छिपाई है। भले ही उन्‍होंने कभी खुलकर अपने रिश्‍ते पर बात नही की है लेकिन सोशल मीडिया पर आनंद के साथ कई बार तस्‍वीरें शेयर कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: लीगल केस में फंसे दिलजीत दोसांझ, दर्ज हुई FIR

कपूर परिवार के सभी फंक्‍शन में आनंद फैमिली मेंमबर की तरह शरीक होते हैं। मोहित की शादी में भी वह वैसे ही नजर आए। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी अगर सोनम भी अनुष्‍का की तरह अचानक से शादी कर लें।

यह भी पढ़ें: फैमिली ड्रामा और सलमान से गहरा है इस डायरेक्टर का रिश्ता, आज है जन्मदिन

कुछ महीनों पहले उनकी शादी की खबरों ने काफी तूल पकड़ा था लेकिन उन खबरों की कोई पुष्‍टि नहीं हुई है।

LIVE TV