
जोहानसबर्ग। भुवनेश्वर कुमार (5/24) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया। न्यू वांडर्स स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (72) की अर्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 204 रनों का लक्ष्य दिया।
भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया और उसे 20 ओवरों में नौ विकेट पर 175 रनों पर सीमित कर दिया।
एक साल बाद रैना को मिली टीम में जगह
भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की एक साल बाद वापसी हुई। रैना ने 2015 के बाद वनडे मैच नहीं खेले हैं और वह आखिरी बार एक साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले थे। रैना ने तब तीन मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 104 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें:- टेनिस रैंकिंग : नडाल को पछाड़ फिर टॉप पर पहुंचे फेडरर
रैना को इसके बाद गुजरात लॉयंस की तरफ से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में नहीं चुना गया। बाद में पता चला कि वह अनिवार्य यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे और इसलिए उनका चयन नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें:- 6 साल बाद रुमेली धर की महिला टीम में वापसी, लेंगी झूलन का स्थान
बता दें रैना ने दिसंबर में यह टेस्ट पास किया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से नौ मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 314 रन बनाए थे।
देखें वीडियो:-