मोदी के सभी ठिकानो पर ईडी की छापेमारी, PNB ने 8 और कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक को 11,500 करोड़ की चोट देने वाले नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मोर्चा खोल दिया है. देशभर में मोदी के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर कल से छापेमारी जारी है. भरपाई के लिए मोदी के व्यापारिक शोरूम और आवास पर छापेमारी कर 5100 करोड़ की सम्पत्ति को जब्त कर लिया है. कुर्ला और ठाणे के जिली शोरूम को प्रवर्तन निदेशालय ने सील कर दिया है.
मुंबई के काला घोड़ा इलाके में नीरव मोदी के शोरूम में कल से छापेमारी चल रही है, ईडी के अधिकारी वहां मौजूद हैं जो कल से कार्रवाई में लगे हैं.
नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. इसके अलावा मेहुल चौकसी के गीतांजलि ग्रुप के 6 राज्यों में 20 ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है.
घोटाला जब से सामने आया है, तब से कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर ये घोटाला हुआ कैसे? कौन हैं इसके पीछे? इतने साल तक ये पकड़ में क्यों नहीं आया? और सारे आरोपी कैसे विदेश जाने में कामयाब हो पाए?
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने करोड़ो छात्रों को दिया मंत्र, कहा-भारत के सारे बच्चे पैदाइशी नेता
पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कड़ी पीएनबी के रिटायर डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी हैं. गोकुलनाथ शेट्टी पर दूसरे कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी लेटर ऑफ़ अंडरटेकिंग जारी कर नीरव मोदी को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप है.
इस लूट के प्रकरण में नीरव मोदी की पत्नी ऐमी, नीरव मोदी का भाई निशाल, और उनके चाचा मेहुल चोकसी आरोपी हैं साथ ही बैंक अधिकारियों में गोकुल शेट्टी (डिप्टी मैनेजर, पीएनबी), मनोज खरट एवं क्लर्क समेत 10 अन्य आरोपी शामिल हैं.
पीएनबी ने कार्यवाई करते हुए प्रकरण में संलिप्त अन्य 8 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जिसके बाद बैंक के निलंबित कर्मचारियों की कुल संख्या 18 पहुंच गई है. निलंबित कर्मचारियों में जनरल मैनेजर लेवल के अधिकारी भी शामिल हैं.
सीबीआई की टीम इस फर्जीवाडे़ के मास्टरमाइंड गोकुलनाथ शेट्टी के घर पहुंच गई है, मौके पर शेट्टी की गैरमौजूदगी के कारण टीम घर के अंदर दाखिल नही हो पाई है.
मेहुल चौकसी के पांच राज्यों के बीस ठिकाने पर छापेमारी की गई जिसमे मुंबई, पुणे, सूरत, जयपुर और हैदराबाद प्रमुख हैं.