सुरों की मल्लिका नेहा भसीन की बोल्ड ड्रेस पर उठा हल्ला

मुंबईः सुपरहिट गानों से पहचान बनाने वाली सिंगर नेहा भसीन सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिल्म सुल्तान के हिट गाने जग घूमया की वजह से काफी लाइमलाइट बटोरी है. लेकिन इस बार नेहा किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि कपड़ों के कारण चर्चा में बनी हुई है.

नेहा भसीन

दरअसल नेहा ने सोशल मीडिया पर हाल ही में हुए एक म्यूजिक कंसर्ट की कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की थी, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रही हैं. उनकी ड्रेस को बेकार कहा गया है.

नेहा के लिए ये नई बात नहीं है जब उन्हें ड्रेस के लिए ट्रोल किया गया है. वह कई बार बोल्ड लुक की वजह से भी ट्रोल हो चुकी है.

तस्वीर में नेहा ने पारदर्शी कपड़े पहने हैं, जिसमें उनके अंत:वस्त्र दिख रहे हैं. फॉलोवर्स को यही रास नहीं आया और भद्दे कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में नेहा भसीन को बिकिनी टॉप और हाई वेस्ट में ‘पंजाबी सॉन्ग मेरा लॉन्ग गवाचा’ पर परफॉर्मेंस दे रही हैं. नेहा इस वीडियो में बोल्ड मूव्स के साथ भांगड़ा करती हुई दिख रही हैं.

यह भी पढ़ेंः Movie Review: अय्यारों की दमदार एक्टिंग ने चोखा किया देशभक्ति का रंग

एक ट्रोलर ने लिखा कि अगर बिकनी दिखानी ही है तो अपने कमर और पेट की चर्बी को कम करो.

एक ने लिखा कि इतनी अश्लील फीमेल सिंगर मैंने आज तक नहीं देखी.

यह भी पढ़ेंः देव पटेल बनेंगे डेविड कॉपरफील्ड, शेयर करेंगे पर्सनल हिस्ट्री

नेहा दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में चैनल V के रियलिटी शो VIVA गर्ल्स बैंड की थी. नेहा पंजाबी, तमिल और हिंदी फिल्मों के लिए गाने गा चुकी हैं. नेहा को पहली पहचान प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन से मिली थी, जिसके लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड का खिताब मिला था.

 

 

LIVE TV