बिरयानी में बिल्ली का मीट तो नहीं खाते आप? पकड़ में आया चौंकाने वाला मामला
नई दिल्ली। एक जनजाति के पास से पुलिस को बिल्लियां बरामद हुई हैं। इनके मीट से बिरयानी परोसी जानी थी। पुलिस ने करीब एक दर्जन बिल्लियों को पकड़ा है।
एक स्थानीय खानाबदोश जनजाति (narikuravas) ने इन बिल्लियों को अपने पास रखा था जो इनका मीट बेचने वाले थे।
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पीपल फॉर एनिमल्स के को-फाउंडर शिरानी पेरैरा ने कहा है कि पिछले कई सालों से खानाबदोश जनजाति बिल्लियों को पकड़कर उनके गोश्त को बेचती रही है।
अनाज रखने के बड़े थैले में ये बिल्लियां खराब हालत में मिलीं। जबकि तीन बिल्लियां मृत मिलीं। पकड़ने वाले लोगों को पुलिस ने चेतावनी दी है।
तमिलनाडु के तिरुमुल्लैवयल में जांच के लिए पुलिस की खुफिया टीम को लगाया गया था। एक हफ्ते तक जांच के बाद इनका पता चला। आसपास के कई शहरों के लोगों ने शिकायत की थी कि उनकी बिल्लियां गायब हो गई हैं।
पुलिस ने इन जनजाति से बिल्ली के मीट का खरीददार बनकर संपर्क किया। लेकिन ये लोग आसानी से गोश्त देने को तैयार नहीं हुए क्योंकि अजनबियों से ये लोग बचते रहे हैं। पकड़ी गईं बिल्लियों को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।