
जेरूसलम। उत्तरी इजरायल में शनिवार को सीरियाई सेना के भयानक टैंक रोधी हमले में इजरायल का लड़ाकू विमान एफ-16 नष्ट हो गया। यह जानकारी इजरायली सेना ने दी।
गिरफ्तार भारतीय और ब्रिटिश पत्रकार को स्वदेश भेजेगी मालदीव सरकार
इजरायल रक्षा सेना (आईडीएफ) ने बयान जारी करते हुए कहा कि इजरायल के गश्ती हैलीकॉप्टर के सीरिया के ड्रोन के संपर्क में आने के बाद यह हुआ।
‘जूनो’ ने पूरी की बृहस्पति की 10वीं परिक्रमा
बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार विमान के नष्ट होने से पहले इसके दो पायलटों ने पैराशूट के साथ छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। माना जा रहा है कि सीरिया से युद्ध के बाद पहली बार इजरायल का विमान नष्ट हुआ है।
आईडीएफ ने कहा कि इजरायली सेना ने भी सीरिया में कथित ईरानी ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए।
आईडीएफ ने ट्वीट करते हुए कहा, “इजरायली साम्राज्य में गंभीर संकट के लिए ईरान जिम्मेदार है।”
इजरायल ने एक अन्य ट्वीट किया, “आईडीएफ ने ईरानी हमले के बाद सीरिया में ईरान और सीरिया के 12 सैन्य सैन्य ठिकानों पर हमले किए।”
देखें वीडियो :-