अयोध्या विवाद : मीटिंग में नहीं बनी सहमती, आपस में भीड़ गए मुस्लिम बोर्ड के सदस्य
नई दिल्ली। बैंगलुरु में श्री श्री रविशंकर से मुलाकात के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अयोध्या रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के मामले में महज 24 घंटे में ही दो भागो में बट गई। शनिवार को हैदराबाद में आयोजित बोर्ड की बैठक में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सभी सदस्य एक दूसरे से नोक झोक करते दिखाई दिए।
दरअसल इस बैठक में शामिल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) सांसद व् मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या मामले पर पर्सनल लॉ बोर्ड के पुराने रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
उन्होंने संवादाताओं से बातचीत के दौरान बोर्ड का बयान भी पढ़कर सुनाया, जिसमे कहा गया है कि बोर्ड अपनी दिसंबर 1990 और जनवरी 1993 वाले प्रस्ताव पर कायम है।
श्री श्री की कोशिशों को लग सकता है झटका!
आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की कोशिशों को मुस्लिम वक्फ बोर्ड के आपस में विवाद हो जाने के बाद अब माना जा रहा है कि श्री श्री का मुस्लिम मौलानाओं व् संतों के साथ अयोध्या में होने वाली बैठक कहीं रद्द ना हो जाए।
यह भी पढ़ें :-भाजपा मंत्री के बयान से खड़ा हुआ सियासी बखेड़ा, सुरजेवाला बोले- इस्तीफा मांगे खट्टर
बता दें पिछले वृहस्पतिवार को जब सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई चल रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ मुसलमानों का एक प्रतिनिधि मंडल बेंगलुरु में श्री श्री के साथ मिलकर बाबरी मस्जिद पर समझौता करने के लिए विचार कर रहा था।
यह भी पढ़ें :-सेना के बेस कैंप पर आतंकी हमला… दो जवान शहीद, छह घायल
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य अतहर हुसैन ने बताया कि बैठक में विवाद के विभिन्न पहलुओं और हिंदुओं-मुसलमानों के बीच बढ़ती दूरियों पर चर्चा की गई है। साथ ही इस पूरे विषय पर अगली बैठक मार्च में रखी गई है, जो कि अयोध्या में संत और मौलानाओं के बीच होगी।
सलमान हुसैन नदवी ने लगाया आरोप
बोर्ड के सदस्य सलमान हुसैन नदवी ने मुस्लिम पक्षों पर आरोप लगाया है कि कमाल फारूकी और क़ासिम रसूल इलियास ने उनके साथ बदतमिजी की। उन्होंने कहा कि बैठक में ऐसा लग रहा था कि जैसे कुछ लोग पहले से ही हंगामे की योजना बना कर आए थे।
उन्होंने ने कहा कि हंबली मसलक के मुताबिक, मस्जिद दूसरी शिफ्ट की जा सकती है। हम मस्जिद में बुत नहीं रख रहे, बल्कि मस्जिद शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं। ये देश और मुसलमान दोनों के हित में है। साथ ही उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर देश में बड़े दंगे कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है
अयोध्या विवाद पर कूदे तोगड़िया
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश की जनता ने मोदी सरकार को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए चुना था, न कि तीन तलाक पर कानून बनाने के लिए। तोगड़िया ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए एक कानून बनाना चाहिए, जिससे वहां पर भव्य मंदिर बनाया जा सके।