ठाकुर’ की कहानी के बाद पर्दे पर अपनी लाइफ देख रो पड़ा रियल पैडमैन

मुंबईः अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के असली पैडमैन भले ही अक्षय हैं. रियल लाइफ के असली सुपरहीरो अरुणाचलम हैं, जिन्होंने इस सभी सिचुएशन को जिया है. लेकिन पैडमैन देखने के बाद अरुणाचलम रो पड़े. उन्होंने 43 साल बाद फिल्म देखी है.

अरुणाचलम

इस फिल्म से पहले ट्विंकल खन्ना ने अरुणाचलम पर एक किताब ‘द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ लिखी थी. जब ट्विंकल ने अरुणाचलम को बताया कि उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहती हैं तो वो एक बार में राजी नहीं हुए थे. अरुणाचलम की हां के लिए ट्विंकल को 9 महीने इंतजार किया. तब वह राजी हुए.

यह भी पढ़ेंः अस्पताल से मिली छुट्टी, ब्‍लॉग पर दिखी बिग बी की भावनाएं

अरुणाचलम ने कहा कि वह ज्यादा फिल्म नहीं देखते हैं. उनके पास फिल्म देखने का समय नहीं रहता है. उन्होंने आखिरी फिल्म 1975 में अपने पिता के साथ ‘शोले’ देखी थी. अब 43 साल बाद उन्होंने अपने ऊपर आधारित फिल्म ‘पैडमैन’ देखी है.

यह भी पढ़ेंः अक्षय कुमार के खिलाफ दर्ज हुई FIR, लगा चोरी का इल्‍जाम

अरुणाचलम ने कहा, ‘मैं यह देखाना चाहता हूं कि मेरी पत्नी फिल्म देखने के बाद कैसा रिएक्शन देगी, क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं वो उसी की वजह से हूं. कभी नहीं सोचा था कि इस विषय पर फिल्म बनेगी. क्योंकि जब मैं इस मिशन पर काम कर रहा था तो लोगों से बात करने से भी डरता था. उन्हें यही डर रहता था कि इस बारे में बात करने पर कहीं कोई उनकी पिटाई ना कर दे.’

पैडमैन की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है. तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है. पैडमैन ने 10.26 करोड़ की है. इस फिल्म का बजट 70 करोड़ है.

LIVE TV