‘102 नॉट आउट’ का टीजर रिलीज, बेटे पर भारी पड़ा पिता

मुंबईः बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स 27 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर फिल्म 102 नॉट आउट में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. इस टीजर को ऋषि ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

102 नॉट आउट

साल 1991 में आई फिल्म ‘अजूबा’ में दोनों ने स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म में ओल्डेज होम की कहानी को मस्तीभरे अंदाज में दिखाया गया है. इस फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ेंः गौतम के बाद विनीत चढ़े घोड़ी, ले आए दिलवाली दुल्हनिया

अमिताभ नए लुक में काफी अलग लग रहे हैं. ऋषि पर भी बूढ़े व्यक्ति का रोल काफी भा रहा है. टीजर में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में पिता और बेटे के रिश्तों को दिखाया गया है. यह फिल्म 4 मई 2018 को रिलीज होने वाली है.

इस फिल्म में ऐसा कुछ होगा, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ है. टीजर से पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों टीजर के बारे में बता रहे हैं.

 

 

LIVE TV