बर्फीली वादियों में खूब बरसे सहवाग, इशारों-इशारों में बिखेरीं पाकिस्तान की गिल्लियां!

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच की क्रिकेट भले ही सियासत की भेंट चढ़ गयी हो लेकिन फैन्स की दुवाओं से कोई न कोई रास्ता निकल ही आता है. दुनिया की जन्नत स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अदभुद क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के भी कई स्टार खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान

टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

बर्फीले पहाड़ों पर हुए टी20 सेंट मौरिज टूर्नामेंट में अफरीदी रॉयल्स के खिलाफ पूर्व भारतीय स्टार ओपनर वीरेंदर सहवाग के बल्ले ने अपने हुनर का लोहा एक बार फिर से मनवाया. सहवाग ने विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों के बीच होने वाले इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके अपनी आक्रामक छवि दर्शकों के बीच में एक बार फिर से जीवंत कर दी.

यह भी पढ़ें : वनडे क्रिकेट में झूलन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली गेंदबाज

सहवाग ने 4 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक महज 25 गेंदों में ही पूरा कर लिया.

मुकाबले के बाद हमेशा की तरह सहवाग ट्वीटर पर अपनी तारीफ के कसीदे पढ़ते नजर आये. उन्होंने अपने ट्वीट में इस विस्फोटक पारी के बारे में कहा कि ”इन हाथों ने हथियार जरूर छोड़े है पर चलाना नहीं भूले”

सहवाग डायमंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए और अफरीदी रॉयल्स को 165 रनों का टारगेट दिया.

अपनी टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में शानदार 62 रन बनाए.

इसके अलावा एंड्रयू साइमंड्स ने 30 गेंदों में 40 रन बनाए. अफरीदी रॉयल्स की तरफ से तेज गेंदबाज अब्दुल रज्जाक ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि शोएब अख्तर ने 32 रन देकर 2 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें : आईपीएल : अनसोल्ड मलिंगा को मिला मुंबई इंडियंस में काम

हालाँकि क्रिकेट के पहले मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली टीम ‘सहवाग डायमंड्स’ को शाहिद अफरीदी की टीम ‘अफरीदी रॉयल्स’ के हाथों 6 विकेट से शिकस्त मिली है.

सहवाग डायमंड्स के 165 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफरीदी रॉयल्स ने 15.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.

अफरीदी रॉयल्स की तरफ से ओवैस शाह ने 34 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें विनिंग पारी के लिए ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया.

इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा.

LIVE TV