लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में मौसम का कहर बरपा है। आंधी-पानी से एक घर की दीवार गिर गई है। मलबे में दबने से महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गोला के विलियमगंज गांव की है। बताया यह भी जा रहा है कि आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिरे हैं, जिससे बिजली गुल हो गई है।