अफगानिस्तान : हवाई हमलों में 12 तालिबानी आतंकी ढेर
काबुल। उत्तरी बदख्शां, फरयाब और सारी पुल प्रान्त में सोमवार को तालिबान ठिकानों पर अफगानिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने हमला कर 12 आतंकियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस बड़े डर से सूख रही पाक की हलक, ड्रैगन की दोस्ती कहीं पड़ न जाए भारी
सेना के प्रवक्ता नस्रतुल्लाह जमशीदी ने कहा कि सरकारी बलों ने बदख्शां प्रांत के वारदोज जिले में तालिबान ठिकाने को बम विस्फोट कर तबाह कर दिया जिसमें छह आतंकी मारे गए।
अंकित के पिता का बयान, कहा- ‘मैं इतना सक्षम नहीं की उनसे निपट सकूं’
खबर के मुताबिक, लड़ाकू विमानों ने फरयाब जिले के शिरिन तगब में तालिबान ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए।
सारीोुल प्रांत के संगचरक जिले में दो और आतंकियों को मार गिराया गया।
बमबारियों में कई आतंकी घायल हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों के लड़ाकू विमान संकटग्रस्त देश में दुश्मनों के ठिकानों को निशाना बनाना जारी रखेंगे।
देखें वीडियो :-