अंकित के पिता का बयान, कहा- ‘मैं इतना सक्षम नहीं की उनसे निपट सकूं’
नई दिल्ली। दिल्ली के रघुवीर नगर में गुरुवार की रात 23 वर्षीय फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की सरेआम हत्या कर दी गई थी। अंकित की मौत के बाद उनका परिवार गहरे सदमें में है। वहीं अंकित को खो देने के बाद उनके पिता का बयान सामने आया है।
उनके पिता ने कहा ‘हमें न्याय चाहिए। मेरे बच्चे को मारने वाले कातिल को मौत की सजा मिलनी चाहिए। मैं इतना सक्षम नहीं हूं कि उनसे निपट सकूं। अगर दिल्ली सरकार हमें अच्छा वकिल दिलाने में मदद करेगी तो हम उनके शुक्रगुजार होंगे’।
बता दें कि, अंकित सक्सेना को कथित रूप से उस युवती के परिजनों ने मार दिया, जिसके साथ वह रिलेशनशिप में था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, “युवती का परिवार इस संबंध के खिलाफ था, क्योंकि युवक दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता था और उसे संबंध खत्म करने की चेतावनी कई बार दी गई थी।”
यह भी पढ़ें-जोधपुर : HC के न्यायाधीश के लिए ‘पद्मावत’ की विशेष स्क्रीनिंग, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
We want justice. Murderers of my son should get death sentence. I am an ordinary man, I have no resources to fight the case. If Delhi Govt. helps us in getting best advocates & making a strong case, I will be thankful: #AnkitSaxena's father pic.twitter.com/JNgyxssmqh
— ANI (@ANI) February 5, 2018
इधर लड़की को उसके परिजनों ने घर में रखने से मना कर दिया है। माता-पिता पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। रिश्तेदार अपनाने को तैयार नहीं। वह बाल कल्याण समिति में बेसुध पड़ी है।
यह भी पढ़ें-अकाली दल के वरिष्ठ नेता अजीत सिंह कोहाड़ का निधन
शनिवार को जब लड़की (20 साल) की मामी, चचेरी बहनों और 12 साल की बहन ने थाने में उससे मुलाकात की, तो वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। बस पूछे जा रही थी अंकित कहां है? उसके खुद के मां-बाप कहां हैं? सब खत्म हो गया। लड़की के मां-बाप और चाचा न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि उसके नाबालिग भाई को बाल सुधार गृह में रखा गया है।