
नई दिल्ली। किसी राज्य द्वारा व्यक्तियों या विविध संस्था से जो अधिभार या धन लिया जाता है उसे कर या टैक्स कहते हैं। राष्ट्र के अधीन आने वाली विविध संस्थाएँ भी तरह-तरह के कर लगातीं हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि टैक्स रेवेन्यू सरकारा की वो आमदनी है जो आपके पास अलग-अलग टैक्सों से आती है। इस बार के बजट में सरकार की इनकम और एक्सपेंडिचर का ब्यौरा होगा। आइए जानते है आखिर कैसे खर्च करती है सरकार….
यह भी पढ़ें-गूगल ने डूडल बनाकर दिया कमला दास को ट्रिब्यूट, जानिए खास बातें
अगर सरकार को मिलने वाले टैक्स को तोड़कर देखें तो साल 2016-17 में सरकार को:
कॉरपोरेट टैक्स- 28.2%
पर्सनल इनकर टैक्स- 23.1%
एक्साइज़- 21.3%, सर्विस टैक्स- 14.4%
कस्टम- 12.8%
यह भी पढ़ें-पहले शाम 5 बजे पेश होता था आम बजट, जानिए क्यों और किसने बदला नियम
अब आइए देखें कि सरकार ने कहां क्या खर्च किया:
ब्याज का भुगतान- 24.4%
रक्षा बजट- 12.2%
खाद्य सुरक्षा- 6.8%
पेंशन- 6.1%
ग्रमीण विकास- 6.%
यातयात- 5.8%
गृह मामलों पर- 3.9%
शिक्षा पर- 3.7%
खाद सब्सिडी- 3.3%
कृषि- 2.6%
स्वास्थय- 2.3%
शहरी विकास- 1.9%
सामाजिक उपकार- 1.8%
एनर्जी- 1.7%
वित्त- 1.4%
पेट्रोल सब्सिटी- 1.2%
वाणिज्य और उद्योग- 1.1%
विज्ञान- 1%
आईटी और टेलिकॉम- 1%
विदेश नीति- .7%
केंद्र शासित .6 %
आयकर विभाग का संचालन- .6%
अन्य- 3.1%.