टैक्स से लिया पैसा, कैसे और कहां खर्च करती है सरकार?

नई दिल्ली। किसी राज्य द्वारा व्यक्तियों या विविध संस्था से जो अधिभार या धन लिया जाता है उसे कर या टैक्स कहते हैं। राष्ट्र के अधीन आने वाली विविध संस्थाएँ भी तरह-तरह के कर लगातीं हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि टैक्स रेवेन्यू सरकारा की वो आमदनी है जो आपके पास अलग-अलग टैक्सों से आती है। इस बार के बजट में सरकार की इनकम और एक्सपेंडिचर का ब्यौरा होगा। आइए जानते है आखिर कैसे खर्च करती है सरकार….

पैसा

यह भी पढ़ें-गूगल ने डूडल बनाकर दिया कमला दास को ट्रिब्यूट, जानिए खास बातें

अगर सरकार को मिलने वाले टैक्स को तोड़कर देखें तो साल 2016-17 में सरकार को:

कॉरपोरेट टैक्स- 28.2%

पर्सनल इनकर टैक्स- 23.1%

एक्साइज़- 21.3%, सर्विस टैक्स- 14.4%

कस्टम- 12.8%

यह भी पढ़ें-पहले शाम 5 बजे पेश होता था आम बजट, जानिए क्यों और किसने बदला नियम

अब आइए देखें कि सरकार ने कहां क्या खर्च किया:

ब्याज का भुगतान- 24.4%

रक्षा बजट- 12.2%

खाद्य सुरक्षा- 6.8%

पेंशन- 6.1%

ग्रमीण विकास- 6.%

यातयात- 5.8%

गृह मामलों पर- 3.9%

शिक्षा पर- 3.7%

खाद सब्सिडी- 3.3%

कृषि- 2.6%

स्वास्थय- 2.3%

शहरी विकास- 1.9%

सामाजिक उपकार- 1.8%

एनर्जी- 1.7%

वित्त- 1.4%

पेट्रोल सब्सिटी- 1.2%

वाणिज्य और उद्योग- 1.1%

विज्ञान- 1%

आईटी और टेलिकॉम- 1%

विदेश नीति- .7%

केंद्र शासित .6 %

आयकर विभाग का संचालन- .6%

अन्य- 3.1%.

LIVE TV