
मुंबई। रकुल प्रीत की अपकमिंग फिल्म ‘अय्यारी’ अगले महीने रिलीज होने वाली है। 26 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म को ‘पद्मावत’ की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया था। अब अय्यारी 9 फरवरी को रिलीज होगी। इन दिनों रकुल अपनी अपकमिंग फिल्म के अलावा रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं।
लंबे समय राकुल का नाम राणा डग्गूबाती के साथ जोड़ा जा रहा है। राणा और रकुल को लेकर ऐसी अटकलें लगने लगीं थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और शादी भी कर सकते हैं। इतने समय से अपने और राणा के रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई रकुल अब खुलकर सामने आई हैं।
अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर रकुल ने बताया कि, ‘वह और राणा सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं।’
उन्होंने बताया, ‘लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर हम बहुत कुछ सून रहे हैं। इसे सुनकर हमें हंसी आती है। मै और राणा केवल अच्छे दोस्त है। मुझे जब भी उनकी जरूरत होती है वह मेरे मेरी हर समय मौजूद रहते हैं। मै अपने परिवार से दूर हैदराबाद में रहती हूं। हमारा 15 से 20 दोस्तों का ग्रुप है। मै और राणा उसी ग्रुप का हिस्सा हैं। हम पड़ोसी भी हैं और हम साथ मे ही हैंग आउट भी करते हैं। हमारे ग्रुप में केवल 2-3 लोग ही सिंगल है। मैंने तो अपने दोस्तों से कहा भी है कि मेरे लिए कोई ढूंढ दो।’
यह भी पढ़ें: 10वें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड की शाम रही शाहरुख की फिल्म के नाम
इन सबसे हटकर रकुल फिलहाल अपने काम पर ही फोकस करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जब भी प्यार होगा तो वह इसे छिपाने की बजाय सबको बताएंगी।
बता दें, रकुल साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें बॉलीवुड में फेम फिल्म ‘यारियां’ से मिला था।