IPL नीलामी की हैरतंगेज घटना, बदनसीबी क्या होती है कोई इस प्लेयर से पूछे

नई दिल्ली| देश में आईपीएल की मंडी सजी. करोड़ों की कीमत में खिलाड़ी खरीदे गए. विश्व की सबसे बड़ी लीग में 34 हजार करोड़ से ज्यादा का पैसा लगा. इन हीरे सरीखे खिलाड़ियों के हुनर को पहचानने के लिए तमाम जौहरियों को बिठाया गया क्यूंकि विद्वानों का मत है कि हीरे की पहचान जौहरी को ही होती है. इस नीलामी में जहां कुछ चेहरे रातो-रात करोड़पति बन गये वहीं बहुतों के सितारे जमीन पर औंधे मुंह गिरे.

देश में आईपीएल

नीलामी में अफगानिस्तान के 16 साल के ऑफ स्पिनर मुजीब जादरान, विंडीज के 22 साल के जोफ्रा आर्चर सहित कई अनजाने चेहरे रातो-रात करोड़पति हो गए वहीं स्टार का रुतबा रखने वाले कुछ खिलाड़ियों से टीमों ने दूरी बनाये रखने में ही भलाई समझी.

यह भी पढ़ें : आस्ट्रेलियन ओपन : सिलिक को हरा फेडरर ने रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

इन सबके बीच एक ऐसा भी खिलाड़ी रहा जो सबसे बड़ा बदनसीब साबित हुआ. एक ओर देश के 10 अरबपतियों की सूची में स्थान रखने वाले कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान के लिए नीलामी के दूसरे दिन रास्ते खोल दिए गए. लेकिन अपने हुनर के दम पर अपनी पहचान रखने वाले तेज सीमर रजनीश गुरबानी को किसी ने तरजीह देना उचित नही समझा.

प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती. रजनीश का हालिया प्रदर्शन इस बात पर पूरी तरह मुहर लगाता है. करोड़ो रुपए में खरीदे गये खिलाड़ियों का प्रदर्शन रजनीश गुरबानी के हुनर के सामने कहीं नहीं टिकता.

अफगानिस्तान के 16 साल के मुजीब जादरान 4 करोड़ बटोरकर ले गए. लेकिन बीस लाख के बेस प्राइस वाले रणजी ट्रॉफी 2017-18 के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रजनीश गुरबानी (39 विकेट) का न बिक पाना बहुत ही ज्यादा हैरानी भरा साबित हुआ.

यह भी पढ़ें : 40 लाख रूपए के लिए भिड़े सचिन और राज कुंद्रा, मुकदमे की नौबत

विदर्भ के स्विंग गेंदबाज रजनीश गुरबानी रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक जमाते हुए कुल आठ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने थे. सेमीफाइनल में भी उन्होंने कर्नाटक खिलाफ दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे.

दूसरी पारी में उन्होंने आखिरी पलों में सात विकेट लेकर विदर्भ को सिर्फ पांच रन से जिताकर खुद के बूते फाइनल में पहुंचाया था. स्टेट क्रिकेट में रजनीश गुरबानी को भविष्य का भुवनेश्वर कुमार कहा जाता है.

लेकिन सिस्टम से तरजीह न मिलने के कारण इस होनहार खिलाड़ी को मायूसी का सामना करना पड़ा.

LIVE TV