40 लाख रूपए के लिए भिड़े सचिन और राज कुंद्रा, मुकदमे की नौबत

मुंबई: आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार उनके और सचिन के बीच पैसों की तनातनी का मामला सामने आया है. दोनों एक दूसरे पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं. पैसों के लेनदेन में हुई धोखाधड़ी को लेकर दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग जारी है.

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल में राज कुंद्रा की टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था जिसके बाद कुंद्रा ने एक पोकर लीग को लांच किया था. सचिन भी इस लीग का हिस्सा थे.

राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक हैं राज कुंद्रा

राज कुंद्रा का आरोप है कि लीग खत्म होने के बाद भी सचिन ने उन्हें 40 लाख का भुगतान नहीं किया जो एक प्रतिभागी के तौर पर उनको करना चाहिए था. जिसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

बतौर राज कुंद्रा, सचिन ने भी उनकी लीग में अपनी टीम उतारी थी और कॉन्ट्रैक्ट के तहत कुंद्रा को 40 लाख का भुगतान किया जाना था जिसका चेक भी सचिन की तरफ से दिया गया था लेकिन चेक बाउंस हो गया.

यह भी पढ़ें : आस्ट्रेलियन ओपन : सिलिक को हरा फेडरर ने रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

कुंद्रा ने साफ़ कहा कि सचिन ने फ्री में पब्लिसिटी लेने के इरादे से इस ठगी को अंजाम दिया है अगर उन्हें उनके पैसे नही मिलते तो वह कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेते हुए सचिन पर धोखाधड़ी का मुकदमा करेंगे.

राज कुंद्रा का विवादों से नाता कोई नई बात नहीं है. साल 2013 में आईपीएल में हुई अनियमितताओं में भी उनको दोषी पाया गया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मुद्गल कमेटी ने उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को बाहर का रास्ता दिखाया था.

दूसरी तरफ सचिन ने अपना पक्ष रखते हुए साफ़ किया है कि राज कुंद्रा ने बईमानी के इरादे से लीग की शुरुआत की थी और अपनी चहेती टीम को जिताने की फिराक में थे इसलिए हमने खुद को लीग से बाहर कर लिया.

यह भी पढ़ें : जानिए आईपीएल नीलामी के बारे में… किसे, किसने, कितने में खरीदा

सचिन के प्रतिनिधि ने कहा कि जब हमने राज कुंद्रा के साथ कोई एग्रीमेंट साइन ही नहीं किया तो पेमेंट करने का कोई सवाल पैदा नहीं होता.

सचिन की एक फर्म वीकिंग वेंचर्स के ग्रुप सीएमओ मनोज असरानी ने उन्हें ठग करार दिया। उन्होंने कहा, ‘राज कुंद्रा ने पिछले साल एक पोकर टूर्नामेंट की शुरुआत की जिससे 10 टीमें जुड़ी थीं। यहां कुछ वादे भी हुए थे जो पूरे नहीं हुए। जब हमें पता चला कि टूर्नामेंट फिक्स है और कोई एक विशेष टीम ही जीतेगी तो हमने लीग में भागीदारी का फैसला बदल दिया.

आपको बताते चलें कि सचिन जोशी मशहूर गुटखा व्यापारी जगदीश जोशी के बेटे हैं और कई लीग में भाग ले चुके हैं.

LIVE TV