SA के खिलाफ T-20 टीम का ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई वापसी

नई दिल्ली| साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है. ये सीरीज तीन मैचों की होगी. सीरीज का पहला मैच 18 फरवरी को, दूसरा 21 और तीसरा 24 फरवरी को खेला जाएगा.

टीम इंडिया की घोषणा

जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन और केपटाउन में होने वाले इन तीन मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम में सुरेश रैना की वापसी हुई है. बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने भारत की ओर से आखिरी बार टी-20 में पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था.

टीम इंडिया की घोषणा

यूपी के कप्तान रैना ने पिछले हफ्ते (22 जनवरी को) सैयद मुश्ताक अली टी-20 मुकाबले में बंगाल के खिलाफ 59 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें उनके 7 छक्के और 13 चौके शामिल रहे. रैना ने 49 गेंदों में शतक पूरा किया था. कहा जा रहा है कि रैना को इसी का फल मिला है.

ये है टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर.

LIVE TV