Video : आमिर-जूही के रोमांस को इन जंगलियों ने किया रीक्र‍िएट

मुंबई। साकिब सलीम और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘दिल जंगली’ का नया गाना रिलीज हुआ है। ‘दिल जंगली’ का दूसरा गाना आमिर खान और जूही चावला की ऑल टाइम रोमांटिक फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने ‘गजब का है दिन’ का रीक्रिएट वर्जन है।

आमिर खान और जूही

नए गाने से साकिब और तापसी ने पर्दे पर एक बार फिर उसी रोमांस को रीक्रिएट किया है। 1988 में आमिर और जूही पर फिल्‍माए गए उस गाने का रंग आज भी लोगों पर चढ़ा हुआ है। अल्‍का यागनिक और उदित नारायण के गाने ‘गजब का है दिन’ को ‘दिल जंगली’ के लिए जुबिन नौटियाल और प्रकृति कक्‍कड़ ने गाया है।

इससे पहले फिल्म का एक और गाना ‘नच ले ना’ रिलीज हुआ था। पहले गाने को गुरु रंधावा और नीति मोहन ने गाया है।

यह भी पढ़ें: ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर लॉन्‍च, मिलेगा सबकुछ

अबतक फिल्म का ट्रेलर, पोस्‍टर और फर्स्‍ट लुक भी रिलीज हो चुका है। नए गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। गाने के रीक्रिएट वर्जन को जूही चावला ने ट्वीट कर तारीफ की है।

बता दें, इस फिल्म ‘दिल जंगली’ को जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। जैकी फिल्म ‘दिल जंगली’ की रिलीज हो लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। यह फिल्म वेलेंटाइन डे के दो दिन बाद यानी 16 फरवरी को रिलीज हो रही है।

 

 

 

LIVE TV