#MovieReview: परफेक्‍ट कम्‍पोजीशन के साथ पद्मावत को जबरदस्त टक्कर देने आई ‘भागमती’

फिल्म– भागमती

भागमती

रेटिंग– 3.5

सर्टिफिकेट– U/A

स्टार कास्ट–  अनुष्‍का शेट्टी, जयराम, उन्‍नी मुकुंदन, आशा सरथ, प्रभास श्रीणू, धनराज

डायरेक्टर– जी अशोक

प्रोड्यूसर–  वी वामसी कृष्‍णा रेड्डी, के ई गणवेल राजा

अवधि – 2 घंटा 22 मिनट

म्यूजिक–  एस थमन

यह भी पढ़ें: इज्‍जत के नाम पर दूसरी मां को बदनाम करने उतरी करणी सेना

कहानी– फिल्म भागमती की कहानी चंचला (अनुष्का शेट्टी) के इर्द गिर्द घूमती है। व‍ह एक आईएएस ऑफिसर है। उनके हाथ एक डेवलममेंट प्रोजेक्ट आता है। इसे वह जयराम की इच्‍छा के विरुद्ध जाकर आगे बढ़ाती हैं। इसकी वजह से वह धीरे-धीरे अपने आप क्रिमिनल केस में फंस जाती हैं।

आगे चलकर परस्‍थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि चंचला को डरावनी और सूनसान हवेली में बंद कर दिया जाता है। इसका क्‍या मिशन है? कहानी किस तरह कहानी पलटकर हॉन्‍टेड ट्रैक में चली जाती है? कहानी कैसे अपने अंजाम तक पहुंचती है? यह जानने के लिए आपको सिनेमाहॉल जाकर देखना पड़ेगा।

एक्टिंग–  भागमती की पूरी स्‍टार कास्‍ट ने वर्साटाइल एक्‍टिंग की है। उन सबके बीच अनुष्‍का की उम्‍दा परफॉर्मेंस एक बार फिर लोगों को उनका दीवाना बनाने पर मजबूर कर रही है। अपनी हर अगली फिल्म से अनुष्‍का परफेक्‍ट होती जा रही है। वह किरदार को पर्दे पर निभाती नहीं हैं उन्‍हें जीने लगती हैं।

यह भी पढ़ें:   मशहूर एक्ट्रेस सुप्रिया देवी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

डायरेक्शन–  भागमती आज के दौर की सस्पेंस थ्रिलर है। इसका डायरेक्‍शन बहुत ही गजब का है। फिल्‍म दर्शकों को पलक झपकने का एक भी मौका नहीं देती है। स्‍क्रिप्‍ट और कहानी बेहद सधी हुई है। फिल्‍म की सिनेमेटोग्राफी अच्‍छी है। कैमेरा एंगल बहुत ही अच्‍छे से संभाला गया है। अंधेरे में भी कई सीन को अच्‍छे से शूट किया गया है।

म्‍यूजिक – फिल्म के गाने का कम्‍पोजीशन और डायरेक्‍शन एस थमन ने किया है। थमन ने पूरी फिल्‍म में बैकग्राउंड म्‍यूजिक का बहुत ही शानदार इस्‍तेमाल किया है। म्‍यूजिक के ऐसे इस्‍तेमाल से पूरी फिल्‍म अच्‍छे से बैलेंस हो गई है। बैकग्राउंड म्यूंजिक का इस्तेमाल इतना अच्‍छा है कि इसे शब्‍दों में बयां करना मुश्‍किल है।

देखें या नहीं–  एक्‍टिंग, सस्‍पेंस, थ्रिल और म्‍यूजिक के परफेक्‍ट कॉम्बिनेशन को एंजॉय करने थिएटर जरूर जा सकते हैं।

LIVE TV