खूबसूरती के लिए श्री देवी ने कराई सर्जरी, पर बिगड़ गया चेहरा

मुंबई। ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री में खूबसूरती को बरकरार रखना खुद में बहुत बड़ा चैलेंज होता है। इस खूबसूरती के लिए एक्‍ट्रेस किसी भी दर्द से गुजरने के लिए तैयार रहती हैं। सुंदरता बढ़ाने के लिए उन्हें अक्‍सर सर्जरी करानी पड़ती है। लेकिन कई बार ये सर्जरी उन्‍हें भारी पड़ जाती है।

जिस सर्जरी को वह यह सोच कर कराती है कि वह और खूबसूरत हो जाएंगी। बदले में वही सर्जरी उनकी शक्ल बिगाड़ देती है। बॉलीवुड में ऐसी कई एक्‍ट्रेस है जिन्‍होंने सर्जरी तो अपने भले के लिए कराई लेकिन इससे उनका चेहरा ही खराब हो गया।

श्री देवी ने लिप सर्जरी कराई

वैसे तो सर्जरी कई अंगों की होती है। लेकिन कुछ एक्‍ट्रेस इन दिनों लिप सर्जरी की वजह से सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में इस लिस्‍ट में लिजेंड्री एक्‍ट्रेस श्री देवी का नाम जुड़ गया है।

कुछ समय पहले आयशा ताकिया अपनी लिप सर्जरी की वजह से खबरों में छाई हुई थीं। अब लगभग उसी वजह से श्री देवी भी चर्चा में घिर गई हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी श्री देवी को अपनी खूबसूरती की चिंता सता रही है। श्री देवी ने लिप सर्जरी कराई है।

हाल ही में उनके द्वारा कराई गई सर्जरी इस बात को साबित करती है कि उनके लिए उम्र के साथ खूबसूरत की चिंता बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर श्री देवी की कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्‍वीरों में श्री देवी के बदले हुए होंठ साफ नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कुछ ही दिन में दिखेगी नफरत की पहली झलक, नया पोस्‍टर रिलीज

श्री का कदम उनपर ही उल्‍टा पड़ गया है। इस लिप सर्जरी से उनके चेहरे की चांद सी खबसूरती पर दाग पड़ गया है। सर्जरी की वजह से पहले के मुकाबले उनका चेहरा अब उतना खास नहीं लग रहा है। इसकी वजह से उनका चेहरा काफी अजीब लग रहा है।

हालांकि, सर्जरी कराने की बात को श्री ने सिरे नकार दिया है। उनके मुताबिक उन्‍होंने लिप जॉब नहीं कराया है। उन्होंने बताया कि वह अच्‍छी डाइट ले‍ती हैं। वह योगा करती हैं इसलिए उन्‍हें सर्जरी करने की कोई जरूरत नहीं है।

LIVE TV