रूडकी। तेलपुरा ग्राम में अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार ने नदी के किनारे पहुंच कर खनन पट्टों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण गाँव वालों की शिकायत पर किया गया। तहसीलदार के आने की भनक लगते ही अवैध खनन का काम कर रहे मजदूर मौके से फरार हो गये। तहसीलदार ने कड़ी हिदायत दी कि पट्टे से बाहर किसानों के खेत न खोदे जाएँ।