पद्मावतः अलर्ट जारी, जल रहे मॉल हो रहा चक्का जाम

मुंबईः फिल्म पद्मावत की रिलीज जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का उपद्रव बढ़ता ही जा रहा है. वहीं पद्मावत का ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है. टिकट के लिए मारामारी चल रही है. सिनेमाघरों में पहले ही सारे शोज हाउसफुल हो चुके हैं.

पद्मावत

देशभर में पद्मावत के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हो रह है. इस कड़ी में कई मॉल आग की भेंट चढ़ चुके हैं. आइए जानते हैं किस शहर में विरोध की आग जल रही है.

यह भी पढ़ेंः #Oscar nominations 2018: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने दी सभी फिल्मों को पटकनी, देखें लिस्ट

पद्मावत का विरोध

देशभर में पद्मावत को लेकर राजपूत समुदाय के ठेकेदार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. मथुरा, भुवनेश्वर, लखनऊ, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. कुछ अज्ञात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

यह भी पढ़ेंः करण जौहर ने नहीं दिया जवाब तो होगी पांच साल की जेल

लखनऊ में वेव सिनेमा के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई.

कुछ उपद्रवियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चक्का जाम किया और फिल्म के पोस्टर जलाए.

गुजरात के अहमदाबाद हिमालयन मॉल को 23 जनवरी की शाम तकरीबन 1500-2000 गुंडों ने मॉल के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी.

हरियाणा में पद्मावत पर अघोषित बैन जैसे हालात पैदा हो गए हैं. करणी सेना की धमकी के खौफ के चलते 80 फीसदी थिएटर मालिकों ने पद्मावत को नहीं दिखाने का फैसला किया है.

गुरुग्राम में एंबियंस मॉल की सुरक्षा बढ़ाई गई है. गुरुग्राम में 144 धारा लागू की गई है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस को शांति व्यवस्था के लिए धारा 144 लगानी पड़ी.

विरोध के बाद भी पद्मावत की महंगी से महंगी टिकट खरीदने को तैयार हैं. करणी सेना का डर भी लोगों की उत्सुकता को कम नहीं कर पाया. दिल्ली के मल्टीप्लेक्स PVR में प्लैटिनम सुपीरियर में फिल्म देखने पर 2400 रूपए चुकाने पड़ेंगे. वहीं फिल्म का प्लैटिनम टिकट रेट 2200 रूपए है.

LIVE TV