नाओमी ने दिया ‘द जोकर’ को इमोशनल ट्रिब्यूट
लंदन: हॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री और निर्माता नाओमी वाट्स ने अपने पूर्व प्रेमी और अभिनेता हीथ लेजर के दसवें स्मृति दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीपुल डॉट कॉम के मुताबिक, हीथ लेजर के साथ 2002 से 2004 तक रहीं अभिनेत्री ने सोमवार को उनकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। यह तस्वीर वाट्स के फोटोग्राफर भाई बेन वाट्स ने ली थी।
फोटो के साथ 49 वर्षीय वाट्स ने लिखा, “आज इस सुंदर आत्मा के बारे में सोच रही हूं। दस वर्ष पहले उन्होंने यह दुनिया छोड़ी थी। वह वास्तविकता में सच्चे थे। वे अपने सबसे तेज आकर्षण, मजबूती, विनोदी स्वभाव और प्रतिभा के साथ हमेशा याद रहेंगे। मैं उनकी नम्रता कभी नहीं भूल सकती। हीथ लेजर।”
यह भी पढे़ंः भंसाली ने रखी खास लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग, सोशल मीडिया पर दिया रिव्यू
इन दोनों के अलग होने के बाद लेजर 2005 में फिल्म ‘ब्रोकबेक माउंटेन’ के सेट पर अभिनेत्री मिशेल विलियम्स से प्रेम करने लगे। अक्टूबर 2005 में उनकी बेटी मेटिल्डा का जन्म हुआ। वर्ष 2007 में ये दोनों अलग हो गए।
वाट्स अभिनेता लीव श्रीबर से प्रेम करने लगी। 11 वर्ष साथ रहने के बाद सितंबर 2016 वाट्स उनसे अलग हो गईं।