भंसाली ने रखी खास लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग, सोशल मीडिया पर दिया रिव्यू

मुंबईः फिल्म पद्मावत को लेकर काफी विरोध हुआ है. लेकिन विरोध के बाद और विरोध के साथ यह फिल्म रिलीज होने वाली हैं. रिलीज से पहले संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म को कुछ पत्रकारों को दिखाई. फिल्म को देखने के बाद पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है.

पद्मावत

सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है. अब यह फिल्म पूरे देश में एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पद्मावत को लेकर भंसाली ने कई बार सफाई दी है.

पत्रकारों के पोस्ट

फिल्म इग्जिबिटर अक्षय राठी ने लिखा है, ‘कल ट्रेड के कुछ सदस्यों ने पद्मावत देखी और उन्होंने उसके बाद कहा- भंसाली ने जिस तरह इस फिल्म में रानी पद्मावती को दिखाया है उसे देखकर हर राजपूत को गर्व होगा. फिल्म देखने के बाद सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी.’

यह भी पढे़ंः रामगोपाल वर्मा ने दी प्रदर्शनकारियों को खुलेआम धमकी, देखें वीडियो

हिंदुस्तान टाइम्स की मैनेजिंग एडिटर सोनल कालरा ने इस फिल्म के बारे में ट्विटर पर लिखा, ‘पद्मावती देख ली है और ये फिल्म ऐसी नहीं है कि रिलीज पर बार-बार बहस हो. अगर करनी है तो इस फिल्म के दिलचस्प स्टोरी टेलिंग और विजुअल इफेक्टस पर होनी चाहिए. शाहिद कपूर इस फिल्म में शालीन हैं. दीपिका पादुकोण की आंखें बोलती हैं और ये फिल्म पूरी तरह रणवीर सिंह की है. जिम सर्भ ने अपनी एक्टिंग से सरप्राइज कर दिया है.’

पत्रकार अनंत विजय ने लिखा, ‘पद्मावत में रानी पद्मावती और खिलजी एक भी फ्रेम में साथ नहीं दिखे हैं. विरोध करने और बवाल मचाने की वजह समझ में नहीं आ रही. दीपिका पादुकोण इस फिल्म में बहुत ही ग्रेसफुल दिखी हैं. इस फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसका विरोध हो. इस फिल्म को देखकर राजपूत समाज गौरवान्वित महसूस करेगा. दीपिका, रणवीर और शाहिद ने किरदारों को जिया है.’

यह फिल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन विरोध के चलते इसे टाल दिया गया था. अब यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज की जाएगी.

 

 

LIVE TV